logo

अबुआ सरकार में नहीं होता जाति का भेदभाव, हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे- सीएम हेमंत

CM2111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से अबुआ सरकार की उपलब्धियां बतायी हैं। इस पोस्ट में सीएम ने लिखा है, “आपकी अबुआ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई जाति का भेदभाव नहीं होता। यदि आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और आप झारखंडी हैं, तो आपको अपनी अबुआ सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।”


इस दौरान सीएम ने लिखा कि चाहे वह मंईयां सम्मान योजना की राशि देना हो, 200 यूनिट बिजली मुफ्त (40 लाख परिवारों के पूरी तरह नि:शुल्क) करना हो, एक बार में पूरा बकाया बिजली बिल माफ करना हो, अबुआ आवास उपलब्ध कराना हो या फिर 15 लाख का निःशुल्क इलाज कराना हो। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिर्फ दो ही मुख्य शर्तें हैं: पहला आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं। दूसरा आप झारखंडी हैं। जबकि केंद्र की मोदी सरकार की कोई भी योजना उठाकर देख लीजिए, वह समाज को जाति-धर्म के आधार पर विभाजित करती है। हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे।

Tags - CM Hemant  soren Caste Discrimination State government Jharkhand JMM Jharkhand News